अयोध्या, जून 23 -- अयोध्या। गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने कहा भगवान राम और दल में मुझे चुनना था। मैंने भगवान राम को चुना। मैं अकेला नहीं हूं, समाजवादी पार्टी के अनेक विधायक आज भी भीतर से आहत हैं, लेकिन कुछ कारणों से अभी निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। आज मैं पार्टी से अलग हो रहा हूं। लेकिन मैं अपने धर्म, अपनी संस्कृति, अपनी आत्मा,और अपने आराध्य राम के साथ अडिग खड़ा हूं। उनका कहना है कि मैं जिस समाजवादी पार्टी से जुड़ा था, वह डॉ. राम मनोहर लोहिया जी की विचारधारा पर आधारित थी। डॉ. लोहिया रामायण मेले का आयोजन करते थे और रामचरितमानस का सम्मान करते थे।वह कहा करते थे, भारत की आत्मा में राम, कृष्ण और शिव का वास है। लेकिन आज वही पार्टी उन लोगों की पक्षधर बन गई है जो रामचरितमानस जैसे पवित्र ग्रंथ को जलाते हैं। मैंने बार-बार राष्ट्रीय अध्यक्ष से आग्रह किया ...