चक्रधरपुर, मई 21 -- चक्रधरपुर।भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में 42वां पंचाहनिका वार्षिक ब्रह्मोत्सव के तीसरे दिन बुधवार को कुमकुम पूजा एवं महाभोग का आयोजन किया गया। सुबह से ही भगवान वेकटेश्वर की पूजा अर्चना आरंभ हो गई थी। तिरुपति से आए पंडितों के मंत्रोच्चारण से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। वहीं भक्तों ने गोविंदा-गोविंदा श्रीनिवासा गोविंदा का जाप किया। इस दौरान सामूहिक कुमकुम अर्चना में करीब 200 से भी अधिक युवतियां और विवाहित महिलाओं ने उपवास रख कर भगवान वेंकटेश्वर (सत्यनारायण भगवान) विधिपूर्वक भक्ति भाव से पूजा की। मंत्रोच्चारण की गूंज के बीच हल्दी, सुपाड़ी, पान, अक्षत, मिष्ठान, रक्षा सूत्र सहित पूजन सामग्री सत्यनारायण भगवान को अर्पित करते हुए श्रद्धालुओं ने व्रत पूजन कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रभु से मांगा। वातावरण भक्तिमय रहा। भगवान बालाजी के मंत्...