नवादा, जुलाई 5 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। आषाढ़ शुक्ल एकादशी या देवशयनी एकादशी इस वर्ष 06 जुलाई रविवार को है। इस दिन से भगवान श्रीहरि विष्णु योगनिद्रा में चले जाएंगे। पौराणिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन देवाधिदेव महादेव श्रीहरि से लोक प्रतिपालक का कार्यभार ग्रहण करेंगे और चातुर्मास काल में सृष्टि संचालन का दायित्व निभाएंगे। देवशयनी एकादशी से चातुर्मास की शुरुआत हो जाएगी, जो चार महीने तक चलेगा। इस अवधि में तिलक, विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, नामकरण जैसे सभी मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाता है। चातुर्मास का समापन देवउठनी एकादशी 01 नवंबर को होगा। जिसके बाद पुनः मांगलिक कार्य शुरू होंगे। मान्यताओं के अनुसार, चातुर्मास एक आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और आचार-संहिता से जुड़ा विशिष्ट काल है। देवशयनी एकादशी को महादेव सहजता से विष्णुजी का कार्यभार ग्रह...