मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- रेलवे स्टेशन रोड स्थित प्रेम शांति सदन में शरद पूर्णिमा पर्व मनाया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने बताया कि आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण कलाओं में होता है। दूसरी मान्यता है कि इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी धरती पर आई थी। पूर्णिमा पर खीर बना कर चांदनी रात में रखना का विशेष महत्व है। मंगलवार को शरद पूर्णिमा पर्व पर बोलते हुए गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजय पाल सिंह राघव ने कहा कि सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है अश्विन माह में आने वाली पूर्णिमा को सभी पूर्णिमा में श्रेष्ठ माना जाता है। इस शुभ तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की ...