घाटशिला, फरवरी 16 -- पोटका। प्रखंड के कोवाली थाना अंतर्गत महुलडीहा गांव में राधा गोविंद भागवत सेवा संघ दक्षिण पोटका द्वारा आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के चौथे दिन रविवार को कथा सुनने भक्तों की भीड़ उमड़ी। कथावाचक महाराज श्याम सुंदर चक्रवर्ती ने नरसिंह अवतार, समुद्र मंथन, बाली बामन की कथा, राम कथा, कृष्ण जन्म, नंद उत्सव की कथा सुनाया। उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु का नाम जप करने से हमें मोक्ष प्राप्ति होती है। उन्होंने भगवान कैसे भक्तों की रक्षा एवं अधर्मों का नाश करते हैं, सहयोग और एकता से हम बड़े से बड़े कार्य कर सकते हैं, सच्चाई और न्याय की जीत व असत्य और अन्याय का नाश, जीवन में चुनौतियों का सामना कैसे करना चाहिए, समाज में प्रेम और एकता का क्या महत्व है, उदाहरण के माध्यम से महत्वपूर्ण शिक्षा दिए। कथा स्थल में कृष्ण जन्म एवं नंद...