संवाददाता, मई 20 -- सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कासगंज में Rs.724 करोड़ की 60 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास और 25.63 हेक्टेयर में नवनिर्मित पुलिस लाइंस का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने सोरों को संभल जैसा ही महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसका भी विकास अयोध्या, काशी और मथुरा की तर्ज पर होगा। सीएम ने कहा कि सोरों का वही महत्व है जो संभल का है। श्रीहरि विष्णु के श्री वराह अवतार की कृपाभूमि और महर्षि कपिल की तपोभूमि कासगंज की पावन धरती पर आज आने का सौभाग्य मिला है। संभल में कल्कि भगवान अवतार लेंगे। सोरों जी भगवान विष्णु के तीसरे अवतार की जगह है। संभल में 10वां अवतार होगा। इस मौके पर सीएम योगी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा। कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भारत के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को चारों खाने चित करके के उसे उसकी औकात दिखाने क...