नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- CJI यानी भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंके जाने का मुद्दा एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में उठा। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने वकील राकेश किशोर के खिलाफ आपराधिक अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मांग की है। वहीं, सॉलिसिटर जनरल ने भी जानकारी दी है कि अवमानना की कार्यवाही के लिए एटॉर्नी जनरल की तरफ से सहमति दी जा चुकी है। इधर, शीर्ष न्यायालय मामले को तूल देने के मूड में नहीं है। किशोर ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में सीजेआई पर जूता फेंकने की कोशिश की थी, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था। एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस जॉयमाला बागची की बेंच से किशोर के खिलाफ आपराधिक अवमानना का केस सूचीबद्ध करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था, 'जूता फेंके जाने की इस घटना को ऐसे जाने नहीं दे सकते। ...