गोपालगंज, जनवरी 19 -- थावे। एक संवाददाता थावे प्रखंड के बरारी जगदीश पंचायत स्थित पाखोपाली धाम में 21वें मंदिर के रूप में भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी। इसे लेकर धाम परिसर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया जाएगा। 22 जनवरी को विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा के पश्चात उसी दिन अखंड अष्टयाम का आयोजन होगा।जबकि 23 जनवरी को पूर्णाहुति एवं भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पाखोपाली धाम के व्यवस्थापक हरिलाल यादव उर्फ बाल्टी बाबा ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की प्रतिमा की स्थापना तथा अखंड अष्टयाम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों प्रतिमाएं राजस्थान के अरवल जिले से मंगाई गई हैं। ...