सुपौल, दिसम्बर 28 -- राघोपुर, ब्रजेश कुमार नये साल 2026 का आगमन आज से महज तीन दिन दूर है। ऐसे में जिले के लोगों ने नये साल को अपने-अपने तरीके से मनाने का प्लान बनाया है। कोई जिले के ही प्रसिद्ध तीर्थ व धार्मिक स्थलों की सैर करेगा तो कोई नेपाल-दार्जीलिंग जाकर घूमने का भी प्लान बना रहे हैं। ऐसे में जिले में घूमने वाले लोगों ने राघोपुर प्रखंड अंतर्गत गणपतगंज स्थित प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर और धरहरा के भीमशंकर मंदिर में पूजा-अर्चना की योजना बनाई है। ऐसे में इन लोगों के नये साल के सफर की शुरुआत भगवान विष्णु और भोलेनाथ के आशीर्वाद से होगी। जबकि जिले के परसरमा स्थित संत लक्ष्मीनाथ गोसाईं कुटी और सुखपुर स्थित तिल्हेश्वनाथ महादेव मंदिर में भी लोगों की भीड़ उमड़ेगी। इस क्रम में सभ्यता और संस्कृति की गोद में बसे सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड अंतर्गत गण...