पाकुड़, अप्रैल 11 -- महेशपुर। एसं प्रखंड के कन्हाईपुर गांव में श्री-श्री विश्वरूप महाप्रभु के पूजा के अवसर पर शुक्रवार को 16 प्रहर अखंड नामयज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुरोहित स्वपन मुखर्जी के द्वारा भगवान विश्वरूप महाप्रभु का विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया। इस अवसर पर 16 प्रहर कीर्तन का भी आयोजन किया गया। पूजा के सफल आयोजन में मंदिर कमेटी के देवतोष मुखर्जी, सुभाष मंडल, पप्पू मंडल, स्वपन मंडल, परिमल मंडल, प्रभात दलाल, काली भगत, नब मंडल, ह्यदय दलाल, बिपलब मंडल, संतोष मंडल, सुप्रिया मंडल, तुषार मंडल, रतन माल, मनोज मंडल के अलावे ग्रामीणों ने अहम भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...