गिरडीह, सितम्बर 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर के बुलाकी रोड स्थित स्व. वृंदा प्रसाद विश्वकर्मा ट्रस्ट मंदिर संस्थान के द्वारा विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मंदिर निर्माण कार्य की ढलाई की शुरुआत की। कार्यक्रम को लेकर समाज के लोगों में काफी उत्सुकता और खुशी देखी गई। मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा ढ़लाई की शुरुआत किए जाने के बाद लोगों ने इसे समाज के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम शिल्पकार माना जाता है। इस मंदिर के निर्माण से समाज को नई दिशा और प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में जितेंद्र शर्मा, मदन व...