गंगापार, सितम्बर 18 -- क्षेत्र मे जगह-जगह देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। रतन सिंह द्वारा भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर विधि विधान से पूजा पाठ किया गया। विश्वकर्मा पूजा के सप्ताहभर पहले से ही जयंती मनाये जाने की तैयारी चल रही थी। बुधवार को आयोजित विश्वकर्मा पूजा के दिन पहले मंगलवार की देर रात वर्कशॉप में देवशिल्पी की प्रतिमा स्थापित कर दी गई। वही सुबह होते ही विधि विधान से पूजा किया गया। गुरुवार को डीजे के पीछे पीछे नाचते झूमते हुए भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति को लेकर मवैया कला स्थित टोंस नहर मे विसर्जित कर दिया। इस अवसर पर श्रमिकों, कारीगरों और व्यवसायियों ने अपने औजारों की पूजा कर भगवान विश्वकर्मा से अपने कार्य में सफलता और समृद्धि की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...