फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 18 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। भगवान विश्वक र्मा को उनके जन्मोत्सव पर याद किया गया। राजकीय आईटीआई समेत विभिन्न कारखानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गयी तो वहीं कोकाश पांचाल ब्राह्मण समिति की ओर शहर के मुख्य मार्गो पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। जगह जगह आरती उतारी गयी और पुष्पवर्षा हुयी। विश्वकर्मा मंदिर में हवन पूजन किया गया। इसके साथ ही मंदिर के निकट ही एक गेस्ट हाउस में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेधावी बच्चों का सम्मान किया गया। विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना को सुबह से ही कारखानोंे और तकनीकी संस्थानों में उल्लास का वातावरण था। राजकीय आईटीआई ठंडी सड़क, अमृतपुर और निजी आईटीआई में मशीनों और उपकरण की पूजा अर्चना की गयी। हवन भी किया गया। समिति की ओर से सृष्ठि के निर्माणकर्ता के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा...