कुशीनगर, सितम्बर 18 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती बुधवार को श्रद्धा एवं हर्षोल्लास पूर्वक नगर से लेकर गावों तक मनाई गई। इस दौरान लौह कला केंद्रों,यांत्रिक कल कारखानों व यांत्रिकी शिक्षण संस्थानों में विश्वकर्मा भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की गईं। भक्तो और कलाकारों ने श्रद्धा पूर्वक उनके गुणगान किए। इस मौके पर विधि विधान पूर्वक हवन-पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया। नगर के गोला बाजार स्थित गोपाल शर्मा, कन्हैया शर्मा, रतन शर्मा, छोटे लाल शर्मा आदि सहित भैंसहा ग्राम पंचायत के हेतिमपुर में संचालित लौह कला केंद्र पर बाबू लाला शर्मा, श्रीकांत शर्मा ने वैदिक मंत्रों के बीच भगवान विश्वकर्मा की पूजा पाठ किया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। चकदेइयां में रामनक्षत्र शर्मा,चकदेइयां में सोनू शर्मा व संजय शर्मा, वार...