बागपत, सितम्बर 18 -- नगर के बिनौली रोड़ स्थित राजपूत रवा आईटीआई कॉलेज में भगवान विश्वकर्मा का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव अवसर पर कॉलेज में हवन यज्ञ कर समस्त वर्कशॉप एवं उपकरणों की सफाई कर पूजा की गई। हवन में कॉलेज कमेटी व प्रधानाचार्य विनोद कुमार द्वारा आहुति दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रसाद वितरण कर लंबी उम्र की कामना की। सुभाष चौहान, आरएसएस के जिला प्रचारक अनुज कुमार, सतेन्द्र सिंह, रामपाल सिंह, पवन शर्मा मीडिया प्रभारी, आदर्श मोघा, बलराम चौहान नरेंद्र चौहान, विजयपाल प्रधान, मास्टर महेश जयपाल सिंह, सुबोध कटारिया आदि रहे। नगर के प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर पट्टी मेहर श्रद्धालुओं द्वारा वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया। मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में विश्वशांति के लिए आहुतियां दी और भगवान विश्वकर्मा को ...