फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 3 -- कंपिल, संवाददाता। जैन धर्म के 13वें तीर्थकर भगवान विमलनाथ के चार कल्याणकों की साक्षी पावन स्थली कंपिल के भगवान विमलनाथ जैन मंदिर की भव्य वार्षिक रथ यात्रा का आयोजन रविवार को श्री 1008 विमलनाथ दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी की ओर से आयोजित किया गया। वार्षिक रथ यात्रा समारोह में सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम शुरू हुए। श्री कंपिल जी वार्षिक रथयात्रा समिति के प्रचार मंत्री पं. कमल कुमार जैन ने कार्यक्रम की जानकारी दी। रथ यात्रा समारोह कार्यक्रमों में सुबह सात बजे श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, पूजा, श्री विमलनाथ जी का संगीतमय विधान, ध्वजारोहण, चित्र अनावरण, दीप प्रज्ज्वलन कर अतिथियों का सम्मान आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इसके बाद सभा की बैठक कर भगवान श्री विमलनाथ जी की भव्य रथयात्रा रविवार को मंदिर से निकाल...