काशीपुर, अक्टूबर 7 -- काशीपुर। भगवान वाल्मीकि के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी से आक्रोशित लोगों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसमें कहा कि मंगलवार को भगवान वाल्मीकि के बारे में फेसबुक के माध्यम से कुंडेश्वरी निवासी एक युवक के द्वारा गलत शब्दों का प्रयोग किया गया है। जिससे वाल्मीकि समाज में काफी रोष है। मांग की गई कि युवक के खिलाफ एससी-एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। अन्यथा वाल्मीकि समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। यहां संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय सौदा बन्नू, विनय चौधरी, विनोद कुमार, हरकेश चौधरी, महेंद्र बेदी, मोनू प्रधान, आरबी सिंह समेत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...