मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में वाल्मीकि समाज ने विभिन्न झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा गुरुवार की अपराह्न गाजेबाजे के साथ नगर के मुख्य मार्गो से पुलिस सुरक्षा के बीच धूमधाम से निकाली । शोभा यात्रा में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं। गुरुवार को नगर में भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस मनाते हुए सुबह 4 बजे नगर के मुख्य मार्गो से भगवान वाल्मीकि की पालकी शोभा यात्रा की प्रभात फेरी हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। इसके बाद अपराह्न करीब 4.00 बजे वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का वाल्मीकि समाज के लोगों ने वाल्मीकि धर्मशाला वार्ड 1,2 में भगवान वाल्मीकि की पूजा अर्चना की, इसके बाद भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भी के राष्ट्रीय संचालक राकेश दानव की देखरेख में निकाली जा रही शो...