अमरोहा, अक्टूबर 1 -- हसनपुर, संवाददाता। प्रदेश सरकार द्वारा भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव पर सरकारी अवकाश घोषित करने से समाज में खुशी की लहर है। समाज के लोगों का कहना है कि बीती तीन सितंबर को नगर में आयोजित वाल्मीकि चेतना दिवस पर क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया था। मंगलवार को भारतीय वाल्मीकि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश भीम अनार्य ने विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी का उनके आवास पर सम्मान करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के लोगों की मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया, जिससे अवकाश घोषित हुआ है। समाज के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। इससे वाल्मीकि समाज में खुशी की लहर है। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री को समाज के लोगों की ओर से दिया गया ज्ञापन सौंपने के संग उन्होंने इस संबंध में अप...