रामपुर, सितम्बर 24 -- चौकी दढ़ियाल में मंगलवार शाम को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस की नगर के मोहल्ला भरतपुर वाल्मीकि बस्ती में बैठक हुई। जिसमें भावाधस के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री दीप सिंह राही ने कहा कि वाल्मीकि समाज भगवान वाल्मीकि के बताए मार्ग पर चलकर समाज में व्याप्त कुरीतियों का त्याग कर कलम को अपना हथियार बनायें, तभी समाज तरक्की करेगा । भावाधस की भंग चल रही नगर शाखा का भावाधस के जिला अध्यक्ष की संस्तुति पर नगर शाखा का पुनर्गठन किया गया। जिसमें नगर अध्यक्ष शिवम, सचिव सोनू ,उपाध्यक्ष राजीव, प्रचार मंत्री राज वाल्मीकि, संगठन मंत्री शरद, उप सचिव सुदेश, कोषाध्यक्ष मदन लाल, संरक्षक उमेश और सलाहकार सतीश, जिला सचिव विनय कुमार बाल्मीकि एडवोकेट और नगर अध्यक्ष राकेश चौधरी बनाये गए। भावाधस महिला विंग की नगर अध्यक्ष सुनीता देवी सचिव सन्तोष देव...