बदायूं, सितम्बर 25 -- बदायूं। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के जिलाध्यक्ष लखन रोहिले ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में भगवान वाल्मीकि के प्रकाशोत्सव पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि सात अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि का प्रकट दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। साथ ही कहा गया है कि भाजपा के पूर्ववर्ती सरकार ने भगवान वाल्मीकि के सम्मान में उनके प्रकट दिवस पर अवकाश घोषित किया था,लेकिन भाजपा सरकार ने इस अवकाश को निरस्त कर दिया। संगठन ने प्रधानमंत्री से दोबारा भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रजनेश,सुनील, संदीप,अभय व प्रदीप कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...