बक्सर, अगस्त 29 -- तैयारी रथयात्रा के दौरान विधि व्यवस्था समेत अन्य विषयों पऱ चर्चा रामलीला मंच से वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजन के साथ शुरू होगी फोटो संख्या- 26, कैप्सन- शुक्रवार को आईटीआई मैदान के पास रथ यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक करते वामन ग्लोबल फाउंडेशन के सदस्य। बक्सर, निज संवाददाता। नगर के आईटीआई फील्ड स्थित मनोकामना हनुमान मंदिर के पास वामन ग्लोबल फाउंडेशन के सदस्यों की रथयात्रा को लेकर समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता सागर सिंह व संचालन राहुल राय ने किया। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष मनमन पाण्डेय व सचिव सिकंदर सिंह भी मौजूद थे। आगामी 4 सितंबर को वामन द्वादशी के अवसर पर भगवान वामन के रथयात्रा की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें रथ सजावट,भगवान वामन की प्रतिमा, महाप्रसाद वितरण, रथयात्रा के दौरान विधि व्यवस्था समेत अन्य मुख्य विषय...