बक्सर, नवम्बर 5 -- बक्सर। भगवान वामन पंचकोशी कॉरिडोर समिति के सदस्यों ने बुधवार को शहर के अलग-अलग मोहल्लों व सार्वजनिक स्थानों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान सदस्यों ने आज यानी छह नवंबर को विधानसभा चुनाव में मतदान करने को लेकर अपील की। शहर के भगवान वामन मंदिर, तीन मुहानी खेल मैदान, नौलखा मंदिर, चरित्रवन श्रीनिवास मंदिर समेत अन्य मुहल्लों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को सब काम छोड़कर निश्चित रूप से मतदान करने को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान सदस्यों ने नहीं रूकेंगे, वोट करेंगे का नारा भी दिया। वही वोट के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रसिद्ध कथावाचक प्रेमाचार्य पीतांबर जी महाराज, संजय ओझा, मनोज तिवारी, राकेश दुबे, राकेश पांडेय, अभय पांडेय, आशुतोष चतुर्वेदी, विकास मल्लाह, नीलमणि कुमा...