मधुबनी, नवम्बर 5 -- बाबूबरही। कमला, बलान, सोनी नदी के त्रिवेणी संगम तट पर चल रहे कल्पवास के दौरान सोमवार की रात भगवान वष्णिु और मां तुलसी का विवाह बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम से संपन्न हुआ। साधु-संतों की देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चार और मिथिला की पारंपरिक विधि-विधान से यह विवाह संपन्न हुआ। मौके पर पूरा वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो उठा। सर्द रात में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं हर ओर दीपों की ज्योति और हरिनाम संकीर्तन से वातावरण पवत्रि हो गया। विवाह की मिथिला की हर रस्म पर महिलाओं की समूहों ने मंगल गीत गाए। विवाह की हर रस्मों को पूरे उत्साह से निभाया। आए हुए बाराती दल का संत जन और श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति से स्वागत किया। हंसी ठिठोली करते हुए गाली दुत्कार की रस्म पूरा होने से माहौल उल्लासमय बन गया। साधु-संतों ने तुलसी विवाह के महत्व पर ...