गौरीगंज, नवम्बर 25 -- राम विवाह मेला में हुआ राम-सीता विवाह का मंचन फोटो संख्या 11: रामलीला मंचन के दौरान मंच पर मौजूद कलाकार शुकुल बाजार। संवाददाता रहमतगढ़ के रामबाग में मंगलवार को पारंपरिक राम विवाह एवं धनुष यज्ञ का आयोजन विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। पीढ़ियों से जारी इस परंपरा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्सव जैसा माहौल रहा और विवाह झांकी के दौरान जयकारों और पुष्पवर्षा से वातावरण भक्तिमय हो उठा। वहीं मेले में खिलौने की दुकानों व झूला स्थलों पर बच्चों व महिलाओं की भीड़ रही। भगवान राम द्वारा धनुष तोड़ने की लीला संपन्न होते ही जय श्रीराम के उद्घोष से माहौल राममय हो गया। महिलाओं ने विवाह के मंगल गीत गाने शुरू कर दिये। इसके बाद भगवान राम और सीता ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधाय...