सीतामढ़ी, जुलाई 8 -- सीतामढ़ी,सीतामढ़ी । भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े पवित्र स्थलों की यात्रा की इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी द्वारा संचालित श्री रामायण यात्रा ट्रेन आगामी 25 जुलाई 2025 से सफदरजंग (दिल्ली) से रवाना होगी। यह 16 रात और 17 दिनों की विशेष धार्मिक यात्रा अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक श्रद्धालुओं को भगवान राम के संपूर्ण जीवन से जुड़ी स्थलीय यात्रा कराएगी। इस ट्रेन यात्रा में अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट, सीतामढ़ी (बिहार व उत्तर प्रदेश), जनकपुर (नेपाल), बक्सर, वाराणसी, श्रृंगवेरपुर, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम जैसे प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। यात्रियों को राम जन्मभूमि, राम की पैड़ी, हनुमान गढ़ी, जनकपुर का राम-जानकी मंदिर, पुनौरा धाम, गुप्त ग...