मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लकड़ीढाई बूढ़ी गंडक नदी तट स्थित अर्धनारीश्वर रघुनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में श्रीराम विवाहोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को मड़वा-मटकोर पूजा हुई। पंडितों ने सत्यनारायण पूजा कराई। रात में भगवान राम और माता सीता के झांकी स्वरूप को उपटन लगाकर महिलाओं ने मंगल गीत गाया। साहूपोखर सेवा दल के अध्यक्ष शशिभूषण कुमार गोलू ने बताया कि इस अवसर पर मोहल्ले की सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं और एक से बढ़कर एक मंगल गीत गाये। महिलाओं ने आज सिया जी को उपटन लगाइब मंगल गीत सुनाएब उपटन लागी रही गीत गाकर मंदिर परिसर के वातावरण को सुहावन बना दिया। रात में पूजा मटकोर के बाद मड़वा भोज का आयोजन किया गया। गोलू ने बताया कि मंगलवार को मंदिर परिसर से बारात शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर ब...