मुरादाबाद, मई 6 -- लाइनपार हनुमान नगर स्थित मनोकामना श्री हरि मंदिर में श्री कृष्ण कथा का आयोजन किया गया। कथा व्यास आचार्य अवधेश नारायण ने श्रर कृष्ण की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने बताया श्रीराम मुक्ति दाता और श्री कृष्ण प्रेमप्रदाता हैं। श्रीकृष्ण सोलह कलाओं से युक्त हैं। इनकी भक्ति हमारा मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। यह साक्षात नारायण ही हैं। इन्होंने ही गोपियों के संग रास लीला और सोलह हजार एक सौ आठ विवाह का मंचन कर संसार को प्रेम का संदेश दिया। इसीलिए श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण का अनुसरण कर प्रेम मय भक्ति के मार्ग पर चलना चाहिए। अंत में आरती के बाद भोग लगाकर भंडारा आरंभ किया गया। व्यवस्था में हरीश वर्मा, सुनीता चौधरी, दीपिका अग्रवाल, राजेंद्र सिंह, रानी सिंह, मनोरमा सिंह, नीलम सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...