नई दिल्ली, जुलाई 8 -- नेपाल को भगवान राम की जन्मस्थली बताकर विवादों में घिरे नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार भी वह अपने बिगड़े बोल की वजह से ही चर्चा में हैं। हाल ही में ओली ने वाल्मीकि रचित रामायण का हवाला देते हुए कहा है कि भगवान राम भारतीय नहीं बल्कि नेपाली हैं। इस दौरान ओली ने भगवान शिव, महर्षि वाल्मीकि और विश्वामित्र को भी नेपाली बताया है। नेपाली प्रधानमंत्री काठमांडू में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए ओली ने दोहराया है कि भगवान राम का जन्म जिस जगह पर हुआ था वह नेपाल में ही स्थित है। ओली ने कार्यक्रम में कहा, "हम पर्यटन को बढ़ावा देने की बात करते हैं। कोई यह कैसे कह सकता है कि राम का जन्म कहीं और हुआ था? राम का जन्म आज के ने...