उन्नाव, नवम्बर 17 -- बीघापुर। एआई तकनीकि के माध्यम से भगवान राम का चित्र बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लगातार देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था। कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलेवा खेड़ा निवासी मयंक जाटव पुत्र राजेंद्र एआई तकनीकि के माध्यम से भगवान राम का चित्र बनाकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड की थी। इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए। मामले की भनक पुलिस को लगी तो आरोपी को तत्काल हिरासत में लिया गया। इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि मयंक जाटव पुत्र राजेंद्र ने सोशल मीडिया पर एआई से चित्र बनाकर मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। जिसके तहत मयंक के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...