उरई, नवम्बर 7 -- नदीगांव। नदीगांव में चल रहे मेला महोत्सव की रामलीला में रात को धनुष यज्ञ प्रसंग का भव्य मंचन किया गया। भगवान राम द्वारा शिवधनुष भंग करने और सीता द्वारा वरमाला डालने के दृश्य ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। लीला की शुरुआत भगवान राम दरबार की आरती से हुई, जिससे पूरा पंडाल ''जय श्रीराम'' के जयकारों से गूंज उठा। लीला के दौरान रावण-बाणासुर संवाद और लक्ष्मण-परशुराम संवाद ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। हास्य कलाकारों की प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों को हँसी से लोटपोट कर दिया। भगवान राम की भूमिका पप्पू प्रखर ने, लक्ष्मण की रवि पाराशर ने, रावण की पम्मू महाराज ने, हनुमान की अशोक झा ने और अहिरावण की अध्यापक राजेंद्र स्वर्णकार ने निभाई। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राम स्वरूप कुशवाहा, रामलखन बाबूजी, पुरुषोत्तम सोनी, मुन्नालाल तिवारी...