अयोध्या, सितम्बर 12 -- बीकापुर,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरनी पिपरी चौराहे पर श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन मे बुधवार की रात कलाकारों ने मंचन के दौरान सीता स्वयंवर और राम विवाह की लीलाओं का मंचन किया। रामलीला मंचन के दौरान दिखाया गया कि जनकपुर में सीता स्वयंवर के दौरान राजा जनक ने अपनी पुत्री सीता के विवाह के लिए भगवान शिव की धनुष तोड़ने की शर्त को स्वयंवर में आए देश-विदेश के राजा और राजकुमार पूरा नहीं कर पाते हैं तथा प्रयास करके असफल हो जाते हैं। राजा जनक को दुखी देखकर स्वयंवर में मौजूद भगवान राम गुरु विश्वामित्र से आज्ञा लेकर शिव के धनुष को खंडित कर देते हैं। स्वयंवर की शर्त पूरी होने पर सीता जी भगवान राम के गले में जय माल डालती हैं। चारों तरफ जय जय कार और हर्षोल्लास छा जाता है। इसी दौरान सीता स्वयंवर में...