गाज़ियाबाद, मार्च 23 -- लोनी, संवाददाता। संगम विहार कालोनी के कन्या डिग्री कालेज परिसर में आयोजित राम कथा के चौथे दिन कथा वाचक अतुल कृष्ण महाराज ने भगवान राम के जन्म का प्रसंग सुनाया।प्रसंग सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। कथा वाचक अतुल कृष्ण महाराज ने कहा कि जब धरती पर अधर्म का बोलबाला होता है तब किसी न किसी रूप में भगवान का अवतार होता है। उन्होंने लोगों को भगवान राम जन्म के प्रसंग छंद व भजन के साथ सुनाए। साथ ही भक्त प्रहलाद, भगवान विष्णु की कथा सुनाई। प्रसंग सुनकर लोग भावविभोर हो गए। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, विधायक नंद किशोर गुर्जर व श्रद्धालु मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...