अलीगढ़, सितम्बर 25 -- अतरौली। कस्बा में चल रही रामलीला महोत्सव में गत रात राम वनवास की लीला का आयोजन किया गया। श्री राम को वनवास जाते देखकर दर्शक भाव विभोर हो गये। रामलीला के सातवें दिन भगवान राम के वनवास का मंचन किया गया। वन गमन के समय पुत्र वियोग महाराज दशरथ का विलाप देख कर बैठे दर्शकों की आंखों से अश्रु धारा बहने लगी। आयोजित हो रही सजीव राम लीला के मंचन में बुधवार की रात अयोध्या नरेश महाराज दशरथ ने विचार किया कि राम को अयोध्या का राजा बनाया जाए। यह सूचना जैसे ही महारानी कैकेयी की दासी मंथरा को प्राप्त हुई, मंथरा ने महारानी के कान भरना शुरू कर दिया। महारानी कैकेयी मंथरा की बातों को मानकर राजा दशरथ से अपने पुराने दो वरदान मांगे। जिसमें पहला कैकेयी ने अपने पुत्र भरत को राजतिलक और कौशल्या पुत्र राम को चौदह वर्ष का वनवास मांगा।

हिंदी हिन्द...