गाजीपुर, अक्टूबर 7 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के डेढ़गांवां गांव में मंगलवार देर रात रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला मंचन का भव्य समापन हुआ। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के 14 वर्षों का वनवास पूर्ण कर अयोध्या आगमन और राज्याभिषेक की लीला का मनोहारी मंचन बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। जैसे ही भगवान राम का तिलक हुआ, रामराज्य बैठे त्रैलोका, हर्षित भए, गए सब शोका" की पंक्तियां गूंज उठीं और पूरा इलाका जय श्रीराम के नारों, रंग-बिरंगी आतिशबाजी और भजनों की धुन से भक्तिमय हो गया। समिति अध्यक्ष शशिकांत उपाध्याय ने बताया कि परंपरा अनुसार पहला तिलक रघुकुल के राजपुरोहित मुनि वशिष्ठ द्वारा किया गया। यह रामलीला पिछले पांच दशकों से गांव के युवाओं व बच्चों द्वारा ही मंचित होती रही है। उन्होंने कहा कि भगवान राम का जीवन आत्मबल, त्य...