पिथौरागढ़, अप्रैल 20 -- पिथौरागढ़। नगर में भगवान राम के राज्याभिषेक के साथ वरिष्ठ कलाकारों की रामलीला का समापन हो गया है। बीते दिन सीता की अग्निपरीक्षा से रामलीला मंचन का शुभारंभ हुआ। बाद में कलाकारों ने भगवान राम का सीता को अर्धांगिनी स्वीकार करने, हनुमान को भरत के पास भेजने, राम-भरत संवाद व भरत के कहने पर भगवान राम के राजतिलक का मंचन किया। मेयर कल्पना देवलाल ने वरिष्ठ कलाकारों के मंचन की सराहना की। यहां रामलीला प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह माहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवराज सिंह अधिकारी,ऑल इंडिया सीनियर सिटिजन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष दयानंद भट्ट, महासचिव ललिता प्रसाद जोशी, पुष्कर दत्त जोशी, नवीन भट्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...