पिथौरागढ़, नवम्बर 26 -- विधायक हरीश धामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भगवान रामचंद्र के नाम पर सत्ता में आए और मंदिर निर्माण में ही भ्रष्टाचार कर रहे हैं। वेगा में मंदिर में 80 लाख रुपये का मंदिर का निर्माण हुआ,उसमें 5 लाख रुपये का काम नहीं हुआ है। 44 लाख रुपये की नाली 200 मीटर बनाई है जिसके बाहर से सीमेंट लीपा गया है। विधायक ने 34 योजनाओं की सूची जारी कर सीबीआई से जांच करने की मांग उठाई। बुधवार को तिलढुकरी स्थित आवास पर विधायक हरीश धामी ने पत्रकार वार्ता की। विधायक हरीश ने कहा कि विधानसभा में कार्यस्थन के माध्यम से मुख्यमंत्री घोषणा में हुए भ्रष्टाचार का मामला रखा। एसडीएम और तकनीकी जांच कर रहा जेई को जांच से हटा दिया। परसों एक महानुभाव ने कहा कि 2013 में अनाज घोटाला हुआ,कंपनी घोटाला हुआ। सरकार तुम्हारी है,जांच कराओ। जैसा कहेंगे वैसे सहयोग कर...