प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 29 -- लक्ष्मणपुर। रविवार रात बासूपुर पौड़िया गांव में आदर्श रामलीला समिति के कलाकारों ने दशरथ मरण, भरत-शत्रुघ्न का ननिहाल से लौटना, भरत मिलाप और शूपर्णखा प्रसंग का सजीव मंचन कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। मंच पर जब रावण की बहन शूपर्णखा अपने राक्षसी रूप को त्यागकर भगवान राम को रिझाने का प्रयास करती है तो दर्शक स्तब्ध रह जाते हैं। भगवान राम के शांत और धीर-गंभीर संवाद पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठती है। इसके बाद लक्ष्मण का तीखा और व्यंग्यात्मक संवाद सुनकर पूरा मैदान ठहाकों से गूंज उठा। अपमान से क्रोधित शूपर्णखा जब सीता की ओर लपकती है इतने में लक्ष्मण तलवार से उसका नाक और कान काट देते है। इस दौरान दर्शक जय श्रीराम के नारे लगाने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...