मैनपुरी, अक्टूबर 2 -- क्षेत्र के ग्राम अजीतगंज में चल रही 112 वें श्री रात्रि रामलीला महोत्सव में राम वन गमन, केवट संवाद लीला का मंचन किया गया। श्रीराम ने गंगा पार करने के लिए केवट से निवेदन करते हुए कहा केवट भइया नैया ले आना इस ओर, आज हमें श्री गंगा जी के जाना है उस ओर...। बुधवार की रात अजीतगंज में रामलीला में राम वन गमन, केवट संवाद लीला का शुभारंभ प्रशांत मिश्रा उर्फ कल्लू ने भगवान की आरती उतार कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अजीतगंज की रामलीला 112 साल से अनवरत चल रही है जो कि बहुत गर्व की बात है। सभी लोग भगवान राम के जीवन चरित्र से सीख लें और अपने जीवन में उतारें। कलाकारों ने लीला का मंचन करते हुए दर्शाया। राम वन गमन, केवट संवाद लीला देख ग्रामीण भावविभोर हो गए। इससे पहले अतिथियों को आयोजन समिति की ओर से सम्मानित किया गया। राम बरात सं...