अंबेडकर नगर, मई 16 -- विद्युतनगर, संवाददाता। टांडा के प्राथमिक विद्यालय चिंतौरा में अन्तरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या की ओर से ग्रीष्मकालीन रामायण एवं वेद अभिरुचि चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के 10वें दिन गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय हरिगोविन्द सिंह एवं यूथ आईकान प्रवीण गुप्त ने दीप प्रज्ज्वलन किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्यशाला के समापन पर कहा कि भगवान राम का चरित्र व आदर्श अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। कार्यशाला में प्रतिभागी भैया बहनों ने मुख्य अतिथि के सम्मुख अपने बनाए चित्रों को प्रदर्शित किया। इस दौरान बच्चों को सम्मानित किया गया। मुख्य प्रशिक्षक अम्बरीन मंसूर ने बताया कि इन 10 दिनों में भैया बहनों ने प्रभु श्रीराम के चरित्र को अपने जीवन में उतारने का प्रण किया...