बरेली, जनवरी 12 -- संजय नगर, गोपाल नगर स्थित चेतन विद्या मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में कथा वाचक मुकेश कृष्ण शास्त्री ने श्रीराम भगवान के अवतार की महिमा तथा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की भावपूर्ण कथा का सुंदर और सारगर्भित वर्णन किया। उन्होंने गंगा माता के धरती पर अवतरण की प्रेरणादायी कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। प्रवचनों के माध्यम से उन्होंने भक्ति, मर्यादा और धर्म के संदेश दिया। कथा के समापन पर भजन-कीर्तन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साह से भाग लिया। बच्चों के लिए खेल-खिलौनों की व्यवस्था रही और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...