कन्नौज, नवम्बर 6 -- जलालाबाद। श्री रामचरितमानस अखिल चेतना मंच के तत्वाधान में सात दिवसीय रामलीला का राम राज्याभिषेक एवं भारत मिलाप के साथ समापन हो गया। समापन दिवस पर रामलीला मैदान को फूलों से सजाया सजाया गया । भरत ने भगवान राम का राज्याभिषेक कर उन्हें राजगद्दी पर बिठाया। इसके बाद पूरे पंडाल में श्री राम के जयकारों की गूंज होती रही। रामलीला में दर्शाए प्रसंग के मुताबिक 14 वर्षों के बनवास के बाद भगवान राम लक्ष्मण और सीता अयोध्या के लिए प्रस्थान करते हैं। हनुमान जी अयोध्या पहुंचकर भारत को इसकी सूचना देते हैं । जिससे उन्हें अपार प्रसन्नता होती है पूरी अयोध्या नगरी को दीपों से सजाया जाता है। अयोध्यावासी श्री राम के आगमन पर मंगल गीत गाते हैं। अयोध्या में श्री राम के प्रवेश करते ही भरत ने उन्हे गले लगा लिया। भरत ने अयोध्या में सिंहासन पर रखी श्र...