चतरा, अप्रैल 21 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। ऐतिहासिक स्थल मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित कीर्तन मंडली में 24 वर्षों से अनरवत राम नाम कीर्तन जारी है । यहां अनरवत 24 घंटे राम का नाम होते रहता है जिससे पूरा भद्रकाली क्षेत्र भक्तिमय होते रहता है । 24 वर्ष पूर्व वर्ष 21 - 9 - 2002 में भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित कीर्तन मंडली में कीर्तन का आधारशिला पूरी नया मठ के मठाधीश स्वामी श्यामानंद जी महाराज ने रखा था जो आज भी जारी है। इस कीर्तन में सबसे बड़ी बात यह है कि 11 की संख्या में दिव्यांग सबसे ज्यादा अहम भूमिका कीर्तन को जारी रखने में निभाते हैं । इसके अलावा कीर्तन समिति का भी अहम भूमिका रहती है । इस कीर्तन की आधारशिला रखने वाले पूरी मठ के मठाधीश स्वामी श्यामानंद जी महाराज राम नाम की महिमा को बताते हुए कहते हैं कि राम नाम के नाम से ही मनुष्य को मुक्ति...