अयोध्या, सितम्बर 29 -- अयोध्या, संवाददाता। सरयू तट किनारे राम कथा पार्क में फिल्मी सितारों से सुसज्जित रामलीला मंचन में भगवान राम और हनुमान मिलन देखकर दर्शक भाव- विभोर हो गए। मंचन की शुरुवात में मां शबरी ने प्रभु श्री राम की सहायता के लिए उन्हें ऋषि मुख पर्वत पर रहने वाले सुग्रीव के पास जाने को कहा। उधर ऋषिमुख पर बैठे सुग्रीव को युद्ध होने की गलत सूचना प्राप्त होती है। सत्यता की जांच करने को हनुमान जी को भेजा जाता है। सच्चाई जानने के बाद हनुमान जी अपनी गलती की क्षमा मांगते हैं। इसके बाद सुग्रीव और बाली के युद्ध के पूरे घटनाक्रम का दृश्यांकन होता है। रविवार को सबसे पहले गणपति पूजा फिर , हनुमान राम गुणगान, ऋषिमुख पर्वत, राम हनुमान मिलन , ऋषि मुख पर्वत, बाली दरबार, रामा दल, सुग्रीव का राजतिलक, ऋषिमुख पर्वत, सुग्रीव का राज भवन, राम का आश्रय स...