गोरखपुर, अप्रैल 6 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बैदौली में राधा मोहन सेवा समिति की ओर से आयोजित श्री 108 अष्टविनायक महायज्ञ के अंतर्गत चल रही संगीतमय श्रीराम कथा में बाल व्यास पंडित चंद्रमोहन कौशल्य महाराज ने राम हनुमान मिलन का प्रसंग सुनाया। कहा कि हनुमान जी ने सीता माता को ढूंढा। इसके बाद लंका दहन किया। इससे रावण की शक्ति कमजोर हो गई थी। इसके बाद राम सेतु का निर्माण हुआ, जो भगवान राम और उनकी सेना ने समुद्र पर बनाया था। कथा में भगवान राम की जीत और हनुमान जी की भक्ति का वर्णन किया गया। मुख्य यजमान संजू देवी व आनंद मोहन पांडेय ने व्यासपीठ की आरती उतारी। इस दौरान आयोजन समिति के संरक्षक विवेक सिंह, रवि उनियाल, अश्विनी पाठक, मिन्टू पाण्डेय, अविनाश मिश्र, अवनीश मिश्र, पुनीत पांडेय, शशांक मिश्र, प्रदीप शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे...