झांसी, नवम्बर 24 -- जिस घड़ी का बुंदेलों को इंतजार था। वह आ ही गई। मंगलवार को मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी लगते ही विवाह पंचमी श्रद्धाभाव से मनाई जाएगी। भगवान श्रीराम दूल्हा बनेंगे तो मां सीता दुल्हन। गाजे-बाजे के साथ रामजी की बारात निकाली जाएगी। मंदिरों में सुबह धार्मिक अनुष्ठान होंगे। विवाह पंचमी को घरों से लेकर मंदिरों तक तैयारियां पूरी हुई हैं। सोमवार को पसरट वाली गली स्थित श्री रघुनाथजी महाराज मंदिर में मंडप की रस्म अदा हुई। जमकर ढोलक-मझीरे बजे। जिस पर माहौल थिरक उठा। महिलाओं ने खूब वैवाहिक गीत गाए तो पुरुषों ने भी और नृत्य भी किया। मंगलवार को गाजे बाजे के साथ श्री राम की भव्य बारात निकाली जाएगी। वहीं मध्य प्रदेश स्थित रामराजा धाम ओरछा सरकार मंदिर आस्था का मेला लगेगा। यहां गुरुवार रात गहरी होते ही मंडप् का भंडारा हुआ। जिसमें बड़ी संख्या...