कानपुर, मई 1 -- कानपुर। कृष्णधाम मंदिर कालपी रोड फजलगंज में चल रही भक्तमाल कथा के तीसरे दिन गुरुवार को भक्त शिरोमणि कर्मा बाई की निश्चल भक्ति कथा हुई। कथावाचक आचार्य कृष्ण गोपाल सुवेदी ने कहा कि कर्मा बाई की भक्ति से प्रसन्न भक्तवत्सल भगवान उनके हाथ से भोग खाते थे। उन्होंने कहा कि जब कर्मा खिलाने नहीं आ पाती थी तो भगवान उनके घर चले जाते थे। उन्होंने कहा कि भगवान वात्सल्य और भक्ति के भूखे होते हैं। यहां आयोजक सुनील कपूर, सपना कपूर, राजीव चतुर्वेदी, गुड़िया चतुर्वेदी ने व्यास पीठ का पूजन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...