एटा, अप्रैल 10 -- जलेसर। श्री दिगंबर जैन समाज ने नगर में जयंती पर भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली। शोभायात्रा में पहुंचे विधायक संजीव दिवाकर ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने अहिंसा का पाठ पढ़ाया। हम सभी को भगवान महावीर स्वामी से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इससे देश अहिंसा के मार्ग पर चलकर विकसित बन सके। शोभायात्रा का शुभारंभ महावीरगंज स्थित भगवान पारसनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर ब्लॉक कॉलोनी, मंडी जवाहरगंज, नाला बाजार, बड़ा बाजार, शेरगंज होते हुए बड़े जैन मंदिर मोहल्ला शेरगंज पर संपन्न हुई। इससे पूर्व प्रातकाल भगवान महावीर स्वामी का महा अभिषेक एवं पालकी यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव वर्मा आदित्य मित्तल अध्यक्ष, अनिल कुमार जैन, कैलाश चंद्र जैन, सुनील कुमार जैन, महेश चं...