आरा, जून 11 -- आरा। शिवगंज स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के अधीनस्थ भगवान महावीर स्वामी जल मंदिर में आयोजित ज्येष्ठ जिनवर पूजन का भव्य समापन हुआ। प्रातः समय में जिनेन्द्र प्रभु का भक्तिपूर्वक पंचामृत अभिषेक, पूजन के उपरांत ज्येष्ठ जिनवर पूजन भक्तों की ओर से किया गया। इसमें फल, पुष्प से सुजज्जित 11 भव्य कुंभ कलशों से महाभिषेक, मंगल आरती, शांतिधारा एवं भक्ति आराधना की गई। मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन ने बताया कि ज्येष्ठ माह में मिट्टी से निर्मित कुंभ कलशों से जिनेन्द्र प्रभु की अभिषेक, पूजन की प्राचीन परंपरा रही है। इसमें ज्येष्ठ कृष्ण एकम से ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा तक भगवान की प्रतिदिन कुंभ कलशों से महाभिषेक, पूजन व आराधना की जाती है। जल मंदिर कमिटी की ओर से आयोजित पूरे एक माह तक आराधना का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसका समापन ज्येष्ठ शु...