हजारीबाग, अप्रैल 11 -- हजारीबाग। जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की 2624 वीं जन्म महोत्सव के अवसर पर सुबह 6:00 बजे बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ बॉडम बाजार मंदिर जी से प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में समाज के पुरुष,युवा,महिलाएं और बच्चें शामिल हुए । । सुहाने रिमझिम आसमानी पुष्प वर्षा में गाजे बाजे और भक्तिमय भजनों के साथ शोभा यात्रा में सभी पुरे उत्साह और उमंग में दिखाई दिये । सभी पुरुष वर्ग श्वेत वस्त्र और महिलाएं पीले वस्त्र में शामिल हुई । बताते चले कि महावीर जयंती के दिन ऐतिहासिक रथ में श्री जी को विराजमान करके पाण्डुक शिला ले जाने की बहुत पुरानी परम्परा रही है जिसे देखने हेतु लोग काफी संख्या में दूर-दूर से आते हैं। अग्रवाल समाज, मुस्लिम समाज, सिख समाज, आर्ट ऑफ लिविंग, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, मारवाड़ी सम...